जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में चार बदलाव किया है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉह की जगह गिल को टीम में शामिल किया गया है।
जबकि विराट कोहली की जगह जड़ेजा को टीम में शामिल किया गया है। साहा की जगह पंत को और शमी के बदले मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में मौका दिया है।
रहाणे की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है और मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 195 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया है। इस मुकाबले में जडेजा ने एक शानदार कैच लपका है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में वेड ने अश्विन की गेंद पर हवा में शॉट खेला जिसे लपकने के लिए एक नहीं, बल्कि दो खिलाड़ी आगे बढ़े। जडेजा और शुबमन गिल कैच लेने के लिए दौड़े. इस वक्त शुबमन गिल और जडेजा टकरा गए। हालांकि, जडेजा ने बिना संतुलन खोए कैच को लपक कर सबको चौंका दिया।
How good is that!
You can't keep @imjadeja out of action for too long. Playing his first Test of the tour, the all-rounder exhibits his top fielding skills with this amazing catch to dismiss Wade. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/ZeEdgksLdr
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच की जमकर तारीफ की जा रही है। जडेजा का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक शानदार रहा है। हालांकि बीच में उन्हें चोट लग गई थी। इस वजह से कुछ मैचों के लिए उनको बाहर बैठना पड़ा था।
Never ever doubt on Sir Jadeja's ability.
Even Keeper with gloves would like to leave catch for Jadeja. #AUSvsINDpic.twitter.com/Ri1XDytYYI— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) December 26, 2020