जुबिली न्यूज डेस्क
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का एक डिजिटल वर्जन तकरीबन 21 करोड़ में बेच दिया है।
दो सप्ताह पहले डोर्सी ने पोस्ट की डिजिटल नीलामी की घोषणा की थी।
डोर्सी ने ट्विटर पर पहला ट्वीट मार्च 2006 में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं अपने ट्विटर की शुरुआत कर रहा हूं।”
वैल्युएबल्स बाय सेंट के अनुसार, इस ट्वीट को ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्टेवी ने खरीदा है। वैल्युएबल्स बाय सेंट एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां ट्वीट की नीलामी हुई थी।
यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’
यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप
डोर्सी के इस 15 साल पुराने ट्वीट को एनएफ टी यानी नॉन-फंजिबल टोकन के तौर पर बेचा गया। एनएफ टी एक डिजिटल प्रमाणपत्र होता है, जो पुष्टि करता है कि वो चीज असली है।
मालूम हो इस महीने की शुरुआत में डोर्सी ने ट्वीट किया था कि रकम बिटक्वाइन में मिलेगी और ट्वीट बेचने पर मिले पैसे को गैर-लाभकारी अफ्रीकी संस्था गिव डायरेक्टली को दिया जाएगा।
Sent to @GiveDirectly Africa fund 🌍Thank you, @sinaEstavi. pic.twitter.com/aEZu07auLV
— jack (@jack) March 22, 2021
दरअसल ये चैरिटी संस्था कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक मुश्किलें झेल रहे अफ्रीकी परिवारों के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है।
वैल्युएबल्स के अनुसार, 95 प्रतिशत रकम ट्वीट करने वाले को मिलेगी और 5 प्रतिशत रकम प्लेटफॉर्म को मिलेगी।
डोर्सी ने सोमवार को बिटक्वाइन की रसीद ट्वीट की और कहा कि फंड चैरेटी को भेज दिया गया है।