Thursday - 10 April 2025 - 2:53 PM

जाट मूवी रिव्यू: ढाई किलो का एक्शन! ‘जाट’ में सनी देओल की धमाकेदार वापसी

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई: इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल अपने आइकॉनिक एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं, वहीं खलनायक के रूप में रणदीप हुड्डा का ‘रणतुंगा’ अवतार दर्शकों को प्रभावित कर रहा है।

फिल्म का निर्देशन किया है साउथ के लोकप्रिय डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने, जो इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है, जिसमें सनी और रणदीप के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की कहानी सनी देओल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नायक के रूप में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जंग छेड़ते हैं। उनके सामने खलनायक “रणतुंगा” के रूप में रणदीप हुड्डा हैं, जिनकी एक्टिंग को शुरुआती दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा का तड़का है, जिसे थमन एस के संगीत ने और मजबूत किया है।

फिल्म समीक्षकों का कहना है कि “जाट” सनी देओल के फैंस के लिए एक खास तोहफा हो सकती है, लेकिन यह “गदर 2” जैसी ब्लॉकबस्टर बन पाएगी या नहीं, यह आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चलेगा। फिलहाल, यह एक्शन प्रेमियों के लिए थिएटर में जोश भरने वाली फिल्म साबित हो रही है।

दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह सनी देओल की एक और एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें उनका क्लासिक “ढाई किलो का हाथ” वाला अंदाज फिर से देखने को मिला है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साउथ और बॉलीवुड स्टाइल का एक मिश्रण है, जिसमें रणदीप हुड्डा का खलनायक किरदार “रणतुंगा” भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

फिल्म की कहानी एक सीधी-सादी एक्शन ड्रामा है, जहां सनी देओल एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं जो अपने परिवार और समाज के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ता है। एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों ने इस फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष बताया है। X पर एक यूजर ने लिखा, “एक्शन लाजवाब है, सनी और रणदीप की टक्कर देखने लायक है।” वहीं, संगीत की बात करें तो थमन एस का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के मूड को बखूबी बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें-पुरुष को ब्रेस्ट कैंसर की दवा? RGHS घोटाले में AI ने खोले चौंकाने वाले राज

हालांकि गाने औसत ही माने जा रहे हैं।कुछ दर्शकों और समीक्षकों ने कहानी को कमजोर कड़ी बताया है। एक X पोस्ट में कहा गया, “स्क्रिप्ट में नया कुछ नहीं, बस सनी का स्टारडम और एक्शन ही फिल्म को बचा रहा है।” सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह जैसे सह-कलाकारों को स्क्रीन टाइम कम मिला है, जिससे उनके किरदारों का प्रभाव सीमित रह गया। रेजिना कैसेंड्रा का किरदार भी सजावटी ज्यादा लगता है।

कुल मिलाकर, “जाट” एक मसाला फिल्म है जो सनी देओल के फैंस को खुश करने में कामयाब हो सकती है। इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जा सकती है। अगर आप एक्शन और ड्रामा का मिक्सचर पसंद करते हैं और कहानी से बहुत उम्मीद नहीं रखते, तो यह फिल्म आपके लिए वीकेंड का मनोरंजन हो सकती है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाएगी, यह अभी देखना बाकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com