लखनऊ. प्रेसिज़न चेस अकादमी में चल रही चतुर्थ शैल बाला स्मारक खुली शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चक्र की समाप्ति तक तनिष्क गुप्ता, शिवम् पाण्डेय और पृथ्वी सिंह ने तीनों चक्रों में विजय हासिल कर 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली.
तीसरे चक्र में तनिष्क ने अमन अग्रवाल को क़ुईन्स गैम्बिट डिक्लाइंड के स्लाव प्रणाली के तहत चले गेम में शिकस्त दी, जबकि शिवम पाण्डेय ने डच स्टोनवाल पद्धति में शुरुआत कर शनि कुमार सोनी का हाथी अपने घोड़े से लड़ कर विजय प्राप्त की और पृथ्वी सिंह ने बर्ड्स ओपनिंग में डेविड युंग के राजा पर अतिशय तीव्र आक्रमण कर किले को तहस-नहस कर डाला और पूरा अंक अपनी झोली में डाला.
मैत्रेयी गुप्ता को हरा कर पवन बाथम, मानस तुलसानी पर विजय दर्ज कर आर्यन पाण्डेय, यश सैलानी को शिकस्त दे कर अर्जुन सिंह, सान्वी अग्रवाल को पराजित कर संयम श्रीवास्तव और पुनीत गुरनानी से पूरा अंक झटक कर अभिज्ञान पटेल सभी 2-2 अंकों सहित दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.