Saturday - 26 October 2024 - 11:06 AM

अभी तो दिवाली भी नहीं लेकिन इसके बावजूद धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली

जुबिली स्पेशल डेस्क

अभी दीपावाली आने में एक हफ्ते का समय बचा हुआ है लेकिन उससे पहले ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा का स्तर काफी खराब हो गया है। इतना ही नहीं अभी शादी का सीजन भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सुबह-सुबह धुंध की चादर लिपटी हुई नजर आ हरी है।

आसमान में पूरी तरह से धुआँ देखा जा सकता है। इसके पीछे शायद पंजाब और हरियाणा में बड़ी तादाद में पराली जलाने की घटनाएं हो सकती है, जो दिल्ली की हवां को पूरी तरह से खराब कर रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो आज सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 349 मापा गया, जो बेहद खराब स्थिति है। वहीं आनंद विहार में हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति को पार कर चुका है।

  • ग्रेटर नोएडा- 196
  • गाजियाबाद- 320
  • नोएडा- 304
  • गुरुग्राम- 248
  • फरीदाबाद-181

क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)

  • 0-50 अच्छा
  • 51-100 औसत
  • 101-200 असामान्य
  • 201-300 खराब
  • 301-400 ज्यादा खराब
  • 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।

इससे पहले जब 2021 में स्थिति ख़राब हुई थी तब दिल्ली-एनसीआर में अब 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया था । ये 21 नवंबर तक लागू रहा था । सरकारी बल्कि प्राइवेट को भी यह आदेश मानने को कहा गया था कहा गया था ।

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 366
आनंद विहार 403
अशोक विहार 358
आया नगर
बवाना 388
बुराड़ी
 चांदनी चौक 264
DTU 315
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 340
द्वारका सेक्टर-8 360
आईजीआई एयरपोर्ट
दिलशाद गार्डन 273
आईटीओ
जहांगीरपुरी 414
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 291
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 353
मंदिर मार्ग 348
मुंडका 370
द्वारका एनएसआईटी 364
नजफगढ़ 339
नरेला 354
नेहरू नगर 358
नॉर्थ कैंपस
ओखला फेस-2 339
पटपड़गंज 365
पंजाबी बाग 364
पूसा DPCC 305
पूसा IMD 303
आरके पुरम 347
रोहिणी 384
शादीपुर 318
सिरीफोर्ट 329
सोनिया विहार 383
अरबिंदो मार्ग 316
विवेक विहार 393
वजीरपुर 381
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com