जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में इस वक्त सियासी उलटफेर होने की पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारने की तैयारी में है और लालू का साथ छोड़ एक बार फिर बीजेपी का दामन थामन सकते हैं।
इसको लेकर शनिवार को दिन भर पूरे बिहार में हलचल देखने को मिली। नीतीश कुमार ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अंदर-अंदर बीजेपी के साथ जाने की रणनीति बना चुके हैं और माना जा रहा है कि रविवार की दोपहर तक इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
इस बीच नीतीश कुमार के पाल बदलने पर ममता बनर्जी का बयान भी सामने आ रहा है। दरअसल टीएमसी के करीबी सूत्र ने टेलीग्राफ को जानकारी दी है कि जैसे ही उनको नीतीश कुमार की खबर पता चली, उन्होंने कहा कि चलो छुटकारा मिल जाएगा। ममता बनर्जी सोचती हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और इसके कारण इंडिया गठबंधन को बिहार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सूत्रों ने दावा किया की ममता बनर्जी मानती हैं कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन से बाहर निकलते हैं तो इससे आरजेडी और कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा।
बिहार में इस वक्त राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार आज रात को इस्तीफा दे देंगे और फिर बीजेपी की मदद से दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
इस सब के बीच लालू यादव पूरी स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। पटना में आरजेडी की बैठक खत्म हो गई लेकिन इस बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।