जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2021 अब खत्म होने जा रहा है और दिसम्बर का आखिरी हफ्ता भी शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग नये साल की तैयारी में लग गए है। हालांकि कोरोना काल में नये साल का जश्न पहले जैसा नहीं होगा।
इस बीच अगले साल आने से पहले आपको को कुछ ऐसे काम है जिसे हर हाल में इस साल निपटा लेना बेहद जरूरी है। अगर आपने इसे निपटाया नहीं तो नये साल में इस वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। उनमें आयकर रिटर्नडीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की केवाईसी जैसे काम बेहद अहम है।
आएया जानते है कुछ अहम काम जो निपटा लेना बेहद जरूरी है
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की KYC : डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की KYC अगर नहीं कराया हो उसे जरूर करा ले। डीमैड या फिर ट्रेडिंग अकाउंट की KYC 31 दिसंबर तक करा ले तो बेहतर होगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट और ट्रेडिंग खातों की KYC कराने की डेडलाइन 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी थी।
Income Tax Return फाइलिंग : वहीं 31 दिसंबर से पहले Income Tax Return फाइलिंग करना बेहद जरूरी है। अगर अपने ऐसा नहीं किया तो आपको 5 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की है।
जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र : अगर आप पेंशनर्स हैं तो आपको अपना लाइफ सर्टिफिकेट 31 दिसंबर तक जमा कर देना चाहिए। पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाण यानी लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर से पहले जमा कराना होता है लेकिन 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। अगर ऐसा नहीं किया तो पेंशनर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।999
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली तो सैलरी रुक जाएगी : कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।अब तो ये आशंका मंडराने लगी है कि क्या अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 213 तक पहुंच गई है।
9पंजाब सरकार ने कहा है कि जिन कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है, उनकी दिसंबर की सैलरी रोक दी जाएगी। इस वजह से कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेना भी बहुत जरूरी है। 9