सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रणजी टीम केरल के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पहले तीन मैचों में ड्रॉ खेलने वाली यूपी की टीम केरल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए दम भर रही थी लेकिन उसका प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा।
तिरुअनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर यूपी की पहली पारी मात्र 162 रन पर सिमट गई तभी लग गया था, यूपी के लिए ये मैच भी आसान नहीं होने जा रहा है।
केरल ने दूसरे दिन सात विकेट पर 340 रन बनाकर पहली पारी में 178 रन की बड़ी बढ़त बना ली है और हालात तो ऐसे लग रहे हैं कि यूपी अगर मैच बचा ले तो ये जीत से कम नहीं होगा लेकिन ड्रॉ मैच से भी यूपी को कुछ हासिल नहीं होने जा रहा है। अब तक यूपी के बल्लेबाजों ने एक सात मिलकर प्रदर्शन नहीं किया है और इस वजह से यूपी की टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रही।
हालांकि पंजाब के खिलाफ उसने दम दिखाया था और माधव कौशिक और रिंकू सिंह के सहारे बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन मैच जीतने में वहां भी नाकाम रही है। अब तक यूपी ने तीन मैच खेले हैं और उसके अंक सिर्फ पांच अंक है और अंक तालिक में वो पांचवें नंबर पर अटका हुआ है। ऐसे में केरल के खिलाफ चौथे मैच में उसे जीत नसीब होती हुई नजर नहीं आ रही है।
केरल के खिलाफ पहली पारी में 162 रन पर सिमटने वाली यूपी की टीम केरल को बड़े स्कोर से रोक नहीं सकी। यूपी की तरफ से शिवम मावी और शिवम शर्मा ने सिर्फ दो-दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी पीयूष चावला, सौरभ और आकिब खाने क्रमश:एक-एक विकेट चटकाये।
केरल की तरफ से सचिन बेबी ने सबसे ज्यादा 83 जबकि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये सलमान नजीर नाबाद 74 रन पारी खेलकर यूपी को मुश्किल में डाल दिया।
एक समय केरल की टीम ने अपने चार विकेट 104 र पर खो दिए थे लेकिन इसके बावजूद यूपी की टीम 200 रन के अंदर समेटने में नाकाम रही। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह यूपी मौजूदा सीजन में एक बार फिर बोरिया बिस्तर बाँधता हुआ नजर आ रहा है।