Today Weather Updates
- कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है
- दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
- जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है
जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने आज अचानक से करवट बदली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में रविवार को बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।
उधर केरल में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर तबाही देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बारिश के कहर की वजह से अचानक से बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 18 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का पूरा भरोसा जताया है। अमित शाह ने ट्विटर पर कहा कि केंद्र स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल में जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद देने का पूरा भरोसा दिलाया है। दूसरी ओर दिल्ली में कुछ जगहों पर मौसम अचानक से बदल गया है और सुबह होते ही असमान पर काले बादल नजर आने लगे और कई जगहों पर शहर में पानी बरसने लगा।
We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021
मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। पूरी राजधानी में कहीं तेज और कहीं धीमी बरसात का सिलसिला जारी है। दोपहर में शाम जैसी स्थिति पैदा होती नजर आ रही है।
मौसम विभाग ने क्या अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, मोदीनगर, इंद्रापुरम, नजीबाबाद, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, किठौर, अमरोहा, बिजनौर, हापुड़, भिवानी, रोहतक, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जतायी है।
इतना ही नहीं दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इस वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।