जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। फेयर इंटरमीडिएट इन्वेस्टमेंट कंपनी के तार लखनऊ के एक मशूहर मिष्ठान भंडार से जुड़े हैं। मंगलवार को फेयर इन्वेस्टमेंट के तीन दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयर बाजार में पैसा लगाने वाली इन्वेस्टमेंट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी करने के लिए आयकर विभाग की टीम मुंबई से आई थी। फेयर इन्वेस्टमेंट के तीन दफ्तरों पर छापा मारा गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। एक हफ्ते पहले ही लखनऊ में पूर्व आईएएस अफसर और गाढ़ा भण्डार मालिक के घर छापा पड़ा था। यहां छापा मारने वाली टीम दिल्ली से आई थी। लेकिन मंगलवार को आयकर विभाग की मुबई टीम ने छापेमारी की। छापेमारी फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयर बाजार में पैसा लगाने वाली फेयर इन्वेस्टमेंट के तीन ठिकानों पर की गई।
छापामार टीम ने हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर फेयर इन्वेस्टमेंट के दफ्तर सहित लखनऊ में हजरतगंज, गोमती नगर, ऐशबाग के ठिकानों पर छापेमारी की। इन्वेस्टमेंट कंपनी के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों छप्पन भोग के यहां हुई छापेमारी में से इन्वेस्टमेंट कंपनी की छापेमारी के तार जुड़े हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर लगी है है कि फेयर इन्वेस्टमेंट कंपनी काले धन को सफेद करने के मामले में लगी हुई थी। इसी सूचना पर आयकर विभाग की टीमें छानबीन में लग गई हैं। खबर लिखे जाने तक आयकर के किसी अधिकारी ने ये स्पष्ट नहीं किया की क्या साक्ष्य हाथ लगे और क्या- क्या सीज किया गया।
शहर के कारोबारी स्वतंत्र कुमार रस्तोगी व संदीप मित्तल मुंबई के बड़े कारोबारी ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जिन पर ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने का आरोप है। इनके आवास व कार्यालय पर आयकर विभाग ने छापेमारी की हैं।