जुबिली न्यूज डेस्क
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के परिसरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को छापेमारी की। बताया जा रहा है कि उनके आवास और गुडग़ांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही तलाशी चल रही है।
आयकर विभाग को है ये शक
पवन मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। आयकर विभाग इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनावी राजनीति को अलविदा कहने जा रहे हैं?
यह भी पढ़ें : हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले
यह भी पढ़ें : लोहिया यदि जीवित होते तो…
बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। यह भी माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहने वाली है।
मुंजाल के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ अन्य बड़े अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर भी एकसाथ छापेमारी चल रही है।
रेड की खबर मिलते ही धड़ाम हुआ शेयर
इस रेड को लेकर न ही हीरो मोटोकॉर्प ने और न ही आईटी डिपार्टमेंट ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ बताया है। यह खबर सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे।
छापेमारी की बात सामने आने से पहले बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्पका शेयर फायदे में ट्रेड कर रहा था। जैसे ही इसकी भनक लगी, स्टॉक ने सारी तेजी खो दी।
सुबह 10:30 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प का शेयर करीब 2 प्रतिशत तक गिर चुका था।
यह भी पढ़ें : सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! जानें पूरा सच?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में इसलिए चैंपियन बन सकती है Lucknow Super Giants
यह भी पढ़ें : क्या समाप्त हो गई इमरान की पारी ? नंबर गेम में फंसे PAK पीएम
दोपहिया बाजार में है हीरो का दबदबा
अभी पवन मुंजाल ही हीरो मोटोकॉर्प का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में कंपनी एशिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में बिजनेस कर रही है।
हीरो मोटोकॉर्प के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं, जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं। भारत के दोपहिया बाजार में हीरो का दबदबा है। घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में इस कंपनी के पास 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।