जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक गुटखा कारोबारी के घर और दफ्तर पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की पिछले 52 घंटों से छापेमारी जारी है. इन्कम टैक्स विभाग के करीब 100 अधिकारी गुटखा कारोबारी अवस्थी ब्रदर्स के घर-दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर लगातार छापेमारी में लगे हैं. घर के बाहर पीएसी तैनात है. पिछले 52 घंटे में न तो कोई अधिकारी बाहर निकला है और न ही अवस्थी ब्रदर्स के घर का कोई सदस्य ही बाहर निकलने दिया गया है.
हरदोई जिले में नघेटा रोड के रहने वाले सुधीर और पुनीत अवस्थी की अवस्थी ज़र्दा भंडार के नाम से फर्म है. यह परिवार पान मसाला और जर्दा का कारोबार करता है. इन कारोबारी भाइयों के घर पर इन्कम टैक्स विभाग ने छापेमारी शुरू की तो न किसी को बाहर जाने की इजाजत दी न किसी को अन्दर आने दिया. बीती रात बुरी तरह से थक गए अधिकारियों ने शिफ्ट वाइस आराम भी किया लेकिन छापे की कार्रवाई को रोका नहीं.
अवस्थी ब्रदर्स के ठिकानों पर मारे गए इस छापे की कमान इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर भरत अवस्थी को सौंपी गई है. जानकारी मिली है कि इन भाइयों के घर से बोरों में भरे रुपये और कई अहम कागज़ात मिले हैं. इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी इस छापेमारी के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के बाद गए हनीमून वापस लौटे तो पत्नी…
यह भी पढ़ें : वाराणसी के कबीर मठ में प्रियंका के रुकने का क्या होगा असर
यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार अपनायेगी योगी माडल, बिहार में भी चलेगा बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है