जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. महिलायें घर से बाहर तभी निकलें जब उनका कोई करीबी रिश्तेदार साथ हो, वो बुर्का पहने हुए हों, महिलायें न तो हाई हील की चप्पल पहनें और न ही ऐसी चप्पल जो आवाज़ करती हो. वो बोलें इस तरह से बोलें कि उनकी आवाज़ अजनबी तक न पहुंचे. महिलायें ग्राउंड फ्लोर पर रहती हों तो उनके घर की खिडकियों के शीशे पेंट किये हुए होने चाहिए. तस्वीरों का शौक वो छोड़ दें यही उनके लिए बेहतर होगा. अपने घर की बालकनी और खिड़की की तरफ वो जाना बंद कर दें. नेल पालिश का शौक वो फ़ौरन छोड़ दें और अपनी मर्जी से शादी करने के बारे में बिलकुल भी न सोचें.
महिलाओं के लिए यह गाइडलाइन अफगानिस्तान में तैयार हुई है. तालिबान का हुक्म है कि इस गाइडलाइन को तोड़ने की जुर्रत न करें. हवाई अड्डे पर बगैर बुर्के के पहुंची छह महिलाओं की गोली मारकर हत्या के ज़रिये तालिबानी अपना मैसेज पूरी तरह से साफ़ कर चुके हैं.
तालिबान ने अपनी गाइडलाइन में हर गलती की अलग सज़ा का एलान भी किया हुआ है. अगर नेल पालिश लगाई तो उनकी उंगलियां काट दी जायेंगी. टाईट कपड़े पहने या अवैध सम्बन्ध बनाए तो सार्वजानिक तौर पर पीटते हुए हत्या कर दी जायेगी. कोई लड़की अगर घर वालों द्वारा तय शादी से इनकार करती है और अपनी मर्जी के लड़के के साथ शादी करने के लिए भागने की कोशिश करती है तो उसके नाक और कान काट दिए जायेंगे.
यह भी पढ़ें : सांस तो तब आयी जब जहाज़ रनवे पर दौड़कर हवा में उठ गया
यह भी पढ़ें : इंजेक्शन लगते ही युवक कुर्सी से गिरा और पल भर में ही हो गई मौत, फिर…
यह भी पढ़ें : खाद्य तेलों के दाम घटाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
तालिबान ने महिलाओं से स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए जो नियम क़ानून बनाये गए हैं उन्हें हर हाल में मानना होगा. इन नियमों को तोड़ने की सज़ा बहुत सख्त है और उसे देने में देर नहीं की जायेगी.