जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने सोशल मीडिया पर अपना एक बड़ा दुख साझा किया है।
दरअसल मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नवजात बेटे को खो दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को इस दुखद हादसे की जानकारी दी है।
पुर्तगाली नागरिक रोनाल्डो और उनकी 28 वर्षीय पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्ज जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले थे। इस जोड़े ने बीते साल अक्टूबर में बताया था कि वो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल
यह भी पढ़ें : अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
उन दोनों की बेटी सुरक्षित है। रोनाल्डो और उनकी पार्टनर ने बताया कि ये उनकी बेटी ही है जिसके आने से इस दुख की घड़ी में भी उन्हें कुछ उम्मीद और ख़ुशी मिली है।
इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियानो ने पोस्ट लिखा, “हमारे बेटे, तुम हमारे फरिश्ते हो। हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे।”
दोनों ने पोस्ट में लिखा, “बेहद दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।”
“इस क्षति से हम बेहद पीड़ा में हैं और मुसीबत की इस घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।”
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनॉल्डो के इस पोस्ट के बाद दुनियाभर में उनके प्रशंसक उन्हें प्यार और संवेदनाएं भेज रहे हैं।
रोनाल्डो साल 2010 में पिता बने थे। उनके इस बेटे का नाम क्रिस्टियानो जूनियर है। इसके बाद साल 2017 में क्रिस्टियानो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के साथ भी क्रिस्टियानो की एक बेटी है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : इस मामले में आजम खान को SC से मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : WOW ! देने होंगे 5 सही जवाब और 15 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका… जानें कैसे