न्यूज डेस्क
इस समय पूरे देश में चर्चा में सिर्फ और सिर्फ चर्चा में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम हैं। चौराहों से लेकर चाय की दुकान, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया, हर जगह चिदंबरम की गिरफ्तारी की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तो एक से एक फनी फोटो और कमेंट शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि देश के पूर्व गृहमंत्री और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने जोरबाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
27 घंटे तक ‘लापता’ रहने के बाद आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी गिरफ्तारी काफी नाटकीय ढंग से हुई। चिदंबरम को अरेस्ट करने के लिए सीबीआई अधिकारियों को दीवार फांदनी पड़ी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उन्हें अरेस्ट कर सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया। इस पर लोगों ने कई मजेदार ट्वीट्स किए।
योगेश अग्रवाल नामक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- मोदी है तो मुमकिन है, लेकिन अगर अमित शाह है तो कन्फर्म है। भाग चिदंबरम भाग…।
बग्गा इसे कहते है
"कह के लेना"
🤣😂🤣 https://t.co/82FFxDRwbr— Vicky Pandit (@Vickypandit24) August 22, 2019
https://twitter.com/jaiprakashshah2/status/1163905303072477184
उस वक्त पी चिदम्बरम होम मिनिस्टर थे और आज अमित शाह हैं। #Time_समय pic.twitter.com/gtotUGwYdi
— कुँवर निर्विकार सिंह (@NirvikarRana) August 20, 2019
सोशल मीडिया में चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के फोटो और मैसेज वायरल हो रहे है। देश में सियासी जंग छिड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और दूसरी ओर जनता चटकारे ले रही है।
यह भी पढ़ें : जिस ‘कहानी’ के खुद कभी सूत्रधार थे आज उन्हीं पर खत्म हुई ‘कहानी’
यह भी पढ़ें : राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी चिदंबरम की पेशी, बचाव में उतरी कांग्रेस