मौजूदा समय सोशल मीडिया का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। लोग सोशल मीडिया के सहारे पूरी दुनिया से जुड़े रहते हैं। कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश की जानकारी हासिल कर पाते हैं।
आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी अहम हिस्सा बनता जा रहा है। आलम तो यह है कि लोग इसके बगैर नहीं रह पाते हैं। सोशल मीडिया के जरिये लोग सूचनाएं ,मनोरंजन और शिक्षित भी हो रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का प्रयोग किया जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है।
ऐसे में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में करोड़ों लोग मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप का प्रयोग करते हैं।
ऐसा ही अब एक नया बदलाव व्हाट्सऐप में आया है। बताया जा रहा है कि लोग कभी फोन बदलते हैं या फिर नंबर बदलते हैं तो उनकी चैट व मीडिया फाइल्स के जाने का खतरा रहता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक यूजर बिना व्हाट्सऐप एक्सेस को लूज किए अपना व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर बदल सकते है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा ऐसे साकार होगा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना
यह भी पढ़ें : इस ऐक्ट्रेस की हालत नाज़ुक, वेंटीलेटर पर ज़िन्दगी का संघर्ष जारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
यह भी पढ़ें : 20 साल बाद पता चला कि बेटा तो पड़ोस के गाँव में पल रहा है
ये हैं तरीका
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोलें
- अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर सैटिंग ओपन करें
- अब नीचे दिए गए अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां दिए गए चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जहां एक आपको अपना पुराना और दूसरे में नया नंबर डालना होगा
- अब व्हाट्सऐप आपके नंबर को वेरीफाई और अपडेट करके बदल देगा