जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी की रोडवेज बसों में यदि आप भी सफर करते है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी है। बस कंडक्टर शहर के भीतर से बसें ना ले जाकर, बाईपास पर जबरन सवारी उतार देते है, जिससे ठंड में परेशानी बढ़ जाती है। यात्रियों की ओर से लगातार आ रही शिकायतों को निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
परिवहन एमडी ने रोडवेज बसों के बाईपास सेवा को बंद करके शहर के भीतर से बसें चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू की ओर से यात्री हित में लिए गए निर्णय का पालन हो रहा है या नहीं।
ये भी पढ़े: IND VS AUS: पहले वनडे में ये होगी विराट कोहली की Playing 11
ये भी पढ़े: … और जज की कुर्सी पर बैठ गया चोर, दो महीने तक सुनाये फैसले
ये भी पढ़े: ऑडियो वायरल होने के बाद बंगले से बेदखल किये गए लालू यादव
ये भी पढ़े: ऐसा है सरकारी अस्पतालों का हाल जहां शव तक पहुंचते है कुत्ते…
इसके लिए बस कंडक्टरों के ड्यूटी स्लिप पर स्टेशन इंचार्ज रोजाना दस बसों का ब्यौरा अपने अधिकारी का उपलब्ध कराएंगे। जिसकी समीक्षा रोजाना मुख्यालय के अफसर करेंगे।
ठंडक को देखते हुए बाईपास से बसें नहीं गुजरेंगी। इससे शहर के यात्रियों को बसों से चौबीस घंटे सेवाएं मिलेंगी। इससे निगम राजस्व में जहां वृद्धि होगी। वहीं निजी वाहन मालिकों को बसों से जोड़ने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर मंशा यह भी है कि ठंडक में कोहारे के बीच कम से कम निजी वाहन सड़क पर चलें।
बस चालक बाईपास से बस ले जा रहे हो या जबरन बाईपास पर उतार रहे हो। ऐसे में यात्री परिवहन निगम के हेल्पलाइन नंबर 18001802877 अथवा 9415049606 पर बस नंबर सहित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
ये भी पढ़े: नेपाल के किस ऐलान के लिए पूरी दुनिया को है बेसब्री से इंतजार
ये भी पढ़े: सर्वे में खुलासा: एशिया में कितने घूसखोर हैं भारतीय, देखिये भ्रष्टाचार के ये आंकड़े