जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा था कि वे हेमा मालिनी नहीं बनना चाहते हैं। अब इस पर मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी का हेमा मालिनी बनना बहुत मुश्किल है।
समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा- जयंत चौधरी हेमा मालिनी कैसे बन सकते हैं। हेमा मालिनी बनना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : भाजपा से अलग है हिंदुत्व पर हमारी विचारधारा: अनुप्रिया
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के आखिरी पलों में साथ रही नर्स ने बताया, भयानक थे उनके…
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के लिए शाहरुख की दुआ की फूंक को थूक कहने वाले को मिला ये जवाब
उन्होंने कहा- हेमा मालिनी बनने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। आपको क्या लगता है कि वो हेमा मालिनी बन सकते हैं। उन्होंने सही कहा है कि वे हेमा मालिनी नहीं बन सकते।
“Becoming Hema Malini is tough, I assure you!” says Hema Malini pic.twitter.com/4UwkkPdQbS
— NDTV (@ndtv) February 7, 2022
पिछले दिनों जयंत चौधरी ने मथुरा में एक चुनावी सभा के दौरान मथुरा से उम्मीदवार का जिक्र करते हुए कहा था- योगेश अभी कह रहा था कि अमित शाह ने उससे कहा है कि आ जा तेरे को हेमा मालिनी बना दूंगा। ना जानें कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं? कोई प्यार नहीं है, कोई लगाव नहीं है हमारे लिए। और मैं कह रहा हूँ कि मुझे क्या मिल जाएगा? मुझे तो हेमा मालिनी नहीं बनना है। जनता के लिए आप क्या करोगे? उन सातों किसानों के परिवारों के लिए आपने क्या किया? टेनी क्यों मंत्री बने बैठे हैं? सुबह उठते ही वो नफरत घोलने का काम शुरू कर देते हैं। इनके पास कोई काम नहीं है।
यह भी पढ़ें : जेएनयू को मिली पहली महिला कुलपति, प्रो. शांतिश्री की हुई नियुक्ति
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में BJP को लगा झटका, इस विधायक ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा
#WATCH | …I don’t want to be Hema Malini, what will you get by pleasing me?…What have they (BJP) done for the families of 7 farmers, why is (Ajay Mishra) Teni a minister?: RLD chief Jayant Chaudhary in Mathura (1.02) pic.twitter.com/qsc5liHlC4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जाट नेताओं से मुलाकात हुई थी। उसके बाद भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा था कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
हालांकि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि मथुरा में मंदिर भी होगा लेकिन राज्य में विकास भी हुआ है। सुरक्षा भी दी गई है। गुंडागर्दी पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है।