जुबिली स्पेशल डेस्क
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले और फिर इजरायल के पलटवार से मध्य-पूर्व में भारी तनाव और अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है। कोई इजरायल के साथ है तो कोई फिलिस्तीन को लेकर अपनी राय देने से चूक नहीं रहा है।
दूसरी तरफ आतंकी संगठन हमास की तरफ से दागे गए 5000 रॉकेट पर अब इजरायल मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। दरअसल इसके लिए इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो इजरायल अब आतंकी संगठन हमास पर कड़ा एक्शन लेने के मुड में नजर आ रहा है। इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास को निशाना बना रहे हैं। इजरायल में फिलीस्तीन के हमास ग्रुप के हमले में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इंटरनेशन मीडिया की माने तो हमास लगातार बम बरसा रहा है।
उसने सात अक्टूबर को इजरायल पर 20 मिनट के अंदर करीब 5 हजार रॉकेट दागकर इजरायल को मुश्किल में डाल दिया था हमास के लड़ाकों ने इजरायली नागरिकों, सैनिकों और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर सुरंग में रखा है।
वहीं दूसरी तरफ हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी को लेकर इजरायली वायुसेना ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं इस दौरान इजरायल ने इस पूरे इलाके बिजली, भोजन, पानी सहित जरूरी सप्लाई बंद कर दी है।