जुबिली न्यूज डेस्क
इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच चीन में इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है. इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला किया गया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक पर शुक्रवार को ये हमला किया गया. हालांकि, हमले की वजह सामने नहीं आई है.
इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में एक इजरायली राजनयिक को शुक्रवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में चाकू मार दिया गया। बीजिंग में इज़राइल के दूतावास में काम करने वाले राजनयिक पर दूतावास के करीब एक क्षेत्र में हमला किया गया है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि राजनयिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है.
इजरायली राजनयिक पर हमले ने इजरायल और चीन के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। बीजिंग में इजरायल के दूत ने हाल के हमास हमलों की चीन द्वारा निंदा न करने पर निराशा व्यक्त की है। इजरायली सरकार मौजूदा संघर्ष पर चीन के रुख को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर मुखर रही है।
ये भी पढ़ें-इसराइल अपने 150 बंधकों को हमास से छुड़ा पाएगा, क्या है तैयारी?
इजरायल और हमास में जारी जंग को लेकर दुनिया के तमाम देश दो गुटों में बंट गए हैं. जहां अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत तमाम यूरोपीय देशों ने हमास को आतंकी संगठन बताते हुए इजरायल की कार्रवाई को सही ठहराया है. तो वहीं, ईरान और सऊदी समेत तमाम अरब देश इजरायल की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं.