जुबिली स्पेशल डेस्क
आतंकी संगठन हमास की तरफ से दागे गए 5000 रॉकेट पर अब इजरायल मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। दरअसल इसके लिए इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो इजरायल अब आतंकी संगठन हमास पर कड़ा एक्शन लेने के मुड में नजर आ रहा है। इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास को निशाना बना रहे हैं।
ऐसे में इजरायली सरकार ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी। इजरायली वायु सेना पूरी तरह से खुलकर मैदान में आ गई और एक साथ दर्जनों लड़ाकू विमान आतंकी संगठन हमास पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास के आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके सभी ठिकानों को हम मलबे में तब्दील कर देंगे।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा शहर में उनके छिपने के स्थानों को “मलबे में बदल दिया जाएगा”। उन्होंने इजरायली बलों की कार्रवाई को लेकर गाजा के निवासियों को सचेत करते हुए सुरक्षित जगह चले जाने को कहा है।
नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में कहा, “उन सभी जगहों पर जहां हमास तैनात है, छिपा है उन्हें हम मलबे में बदल देंगे, मैं गाजा के निवासियों से कहना चाहता हूं कि उस जगह को छोड़ दो क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक वीडियो भी सामने आ रहा था जिसमें वो कह रहे हैंं कि उनका देश इस युद्ध को जीतेगा।
उन्होंने कहा था कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे, हमारे दुश्मन (हमास) को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।
समाचार एजेंसी एपी की माने तो इजराइल रेस्क्यू सर्विस ने बताया है कि हमास के इस हमले में कम से कम 22 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है।