जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच इजराइल ने कहा है कि ओमिक्रॉन के कारण नए संक्रमण की लहर के चलते उसकी योजना ऐसा पहला देश बनने की है जहां पर कोविड वैक्सीन की चौथी डोज दी जाएगी।
इजराइल के कोरोना महामारी विशेषज्ञों ने 60 साल से ऊपर के लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चौथे बूस्टर डोज को देने की सिफारिश की है।
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने योजना का स्वागत करते हुए अधिकारियों को इसकी तैयारी करने के लिए कहा है।
यह फैसला तब आया है जब इसराइल में मंगलवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण पहले मरीज की मौत का पता चला है।
यह भी पढ़ें : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड
यह भी पढ़ें : सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसराइल में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कम से कम 340 ज्ञात मामले हैं। वैसे चौथे बूस्टर डोज को लगाने का फैसला अभी भी वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के पास लंबित है।
हालांकि, प्रधानमंत्री बेनेट के ऑफिस ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि प्रशासन तीसरी डोज के बाद कम से कम चार महीनों के बाद चौथी डोज की अनुमति देगा।
पीएम ने कहा, “यह बहुत ही अच्छी खबर है। यह हमें दुनिया को अपनी चपेट में ले रही ओमिक्रॉन की लहर से बाहर निकलने में मदद करेगी।”
कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम जब शुरू किया गया था तो इजराइल में इसका टीका लोगों ने काफी तेजी से लगवाया था। बावजूद इसके देश की कुल आबादी 93 लाख के कुल 63 फीसदी ही लोगों को वैक्सीन की दोनों ख़ुराक लगी हैं।
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : KMC चुनाव परिणाम को ममता ने बताया राष्ट्रीय जनादेश, बीजेपी ने कहा तमाशा
यह इजराइल के अपेक्षाकृत युवा देश होने के कारण है क्योंकि देश की एक तिहाई आबादी 14 साल से कम है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए इजराइल ने नवंबर में घोषणा की थी कि पांच साल से अधिक आयु के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा सकता है।