जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण का काम अब इजराइल संभालेगा. इजराइल ने कृषि आधुनिकीकरण और किसानों को पानी के बेहतर उपयोग के साथ बुन्देलखण्ड में पेयजल उपलब्धता में मदद करने का भरोसा दिलाया है. इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर तमाम ज़रूरी मुद्दों पर विमर्श किया.
इजराइल के राजदूत ने सीएम योगी से कहा कि फारेंसिक लैब की स्ट्रेंथनिंग में भी इजराइल यूपी की बेहतर मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भारत और इजराइल के बेहतर सम्बन्धों में अपनी अहम भूमिका निभाएगा. बस्ती और कन्नौज में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित करने इजराइल पहले ही अपनी अहम भूमिका निभा चुका है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2017 में अपनी इजराइल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीचा सहयोगात्मक सम्बन्धों की बात की थी. इसके बाद से दोनों देशों के सम्बन्धों ने ऊंचाइयों का आसमान छुआ है.
सीएम योगी ने इजराइल के राजदूत से कहा कि इजराइल को हमारे डिफेन्स इंडस्ट्रियल कारीडोर में निवेश के लिए विचार करना चाहिए क्योंकि इजराइल के पास एंटी ड्रोन तकनीक का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि हमारे पास मानव संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं. भारत में रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कम्पनियों को हम ज़रूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : डिफेन्स कारीडोर पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में बने ड्रोन भारतीय सेना की बढ़ाएंगे ताकत
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल