जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ईरान के द्वारा किये गए हमले एक हफ्ते बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की है और उसने ईरान पर जोरदार अटैक किया है।
शुक्रवार तडक़े इजराइल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो इजराइल ने अभी तक ईरान के 9 लोकेशन को टारगेट किया है।
मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि इजरायल ने सीरिया और इराक में भी ईरान समर्थित गुटों को निशाना बनाया है। इजरायल के इस कदम के बाद दोनों देश के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है और माना जा रहा है कि ये एक बड़े जंग के संकेत हो सकते हैं।
इस हमले के बाद क्षेत्र में फुल फ्लेश जंग फैलने की संभावनाए बढ़ गई हैं। खतरे को देखते हुए ईरान ने अपनी सभी यात्री उड़ाने रद्द कर दी हैं। बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल पर अटैक किया था।
इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और इजरायल ने बोला था कि वो इस हमले का बदला जरूर लेगा। इजरायल ने अब ईरान पर जवाबी हमला बोला है।
ऐसे में ईरान अब एक बार फिर हमला कर सकता है क्योंकि ईरान के अराष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था, अगर इजराइल ने इस हमले का जवाब दिया तो हम बिना देर किए दोगुनी ताकत के साथ इजराइल पर हमला करेंगे। अब इजराइल का हमला हो चुका है, अब देखना होगा ईरान इस हमले का किस पैमाने पर जवाब देगा।
ईरान के प्रमुख नेता खामेनेई ने अमेरिका को चेताते हुए चुनौती दी है कि जंग और खतरनाक हो सकती है। इससे एक बात तो साफ होती है कि अगर इजरायल ने जल्दीबाजी में ईरान पर हमला करता है तो फिर ईरान विध्वंसक बदले से भी पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में पूरी दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है क्योंकि दुनिया एक और बड़े जंग को देख सकती है।