न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इससे बचने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने लोगों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इजरायल के लोग अभिवादन के लिए भारतीय तरीके को अपनाते हुए नमस्ते करें।
इससे कोरोना को रोकने में सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक करीब 107 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना सहित करीब 60 से अधिक देशों में फ़ैल चुका है। चिली, पोलैंड, अर्जेंटीना, युक्रेन में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले पाए गये है। नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के साथ-साथ रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने की बात कही है। भारत में अब तक कोरोना के 29 मामले आ चुके हैं।
अपनाएं ‘भारतीय तरीका’
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की जाएगी। लेकिन कुछ साधारण से तरीके हैं, जैसे हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय स्टाइल में नमस्ते किया जा सकता है। दोनों हाथों को जोड़कर लोगों को बताया भी कि अगर आप लोगों से मिले तो भारतीयों की तरह नमस्ते करें।
Israeli PM #BenjaminNetanyahu has urged Israelis to stop shaking hands in light of growing concerns over coronavirus & suggests instead they adopt the Indian greeting of “Namaste” instead. pic.twitter.com/7pAoNVCqTi
— Pratap Simha (@mepratap) March 4, 2020
गौरतलब है कि चीन में सबसे ज्यादा मौतों के बाद इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया। जबकि करीब तीन हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी सरकार की तरफ से दी गयी हैं। पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है।