जुबिली स्पेशल डेस्क
- इजरायल अब लगातार गाजा में हवाई हमला कर रहा है। उसने अब गाजा मस्जिद को टारगेट किया है और उसपर हवाई हमला किया है।
- इस हमले में कम से कम 24 लोग की मौत की खबर है। इतना ही नहीं ये हवाई हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें 93 लोगों के घायल होने की सूचना है।
- इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने देेते हुए बताया है कि मध्य गाजा पट्टी में दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मस्जिद पर यह हमला हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद में विस्थापित लोग भी रह रहे थे।
- गाजा में धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमले में गाजा की 1,245 मस्जिदों में से 814 को नष्ट हो गईं हैं और अन्य 148 को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं।