जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब और तेज हो गया है। दोनों तरफ से बमबारी हो रही है लेकिन इजरायल ने इस बार हमास को खत्म करने का पूरा मन बना लिया है और वो लगातार हमास के ठिकानों पर हमला बोल रहा है। दोनों के बीच अब आर-पार की जंग देखने को मिल रही है।
इजरायल ने अब सीरिया को निशाना बनाया है और इसी के तहत उसने दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो इजरायल ने इन हमलों के माध्यम से ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाए जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार ईरान से मिले हथियारों को निशाना बनाने के लिए इजरायल ने हमला किया है। वहीं इजरायली हमले के बाद इन दोनों ही हवाईअड्डों पर सभी सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। वहीं इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो हवाईअड्डों पर हमले की जानकारी दी है।
स्थानीय मीडिया के माध्यम से इसकी पुष्टिï की है। वहीं सीरिया ने इसका जवाब देने मे देर नहीं की है और जवाबी हमला बोला है। जवाबी कार्रवाई में अलेप्पो एयरपोर्ट पर इजरायल के हमले में नुकसान हुआ है लेकिन कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने सैन्य सूत्रों की माने तो गुरुवार दोपहर लगभग 1.50 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रॉकेट दागे। इससे वहां और उसके पास के इलाके को नुकसान की खबर है।
गौरतलब हो कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे इसके बाद दोनों तरफ से जंग शुरू हो गई है।
मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है बल्कि इसके बाद जमीन, समंदर और आसमान से इजरायल में घुसपैठ हुई और इसमें सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर उनको मौत के घाट भी उतारा जा रहा है। अगर देखा जाये तो इजरायल पर ये अब तक सबसे बड़ा घातक हमला है तो ये कहना गलत नहीं हाोगा।
उधर इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) सोशल मीडिया पर हमलों से जुड़ी तस्वीरें मीडिया के बीच शेयर की और आईडीएफ ने इसे पूरी तरह से ‘वॉर क्राइम’ यानी ‘युद्ध अपराध’करार दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सेकेंड वल्र्ड वार हुआ था तब उसके बाद जंग के नियम बनाये गए थे। जब इन नियमों के खिलाफ जाकर युद्ध लड़ा जाता है तो उसे वॉर क्राइम माना जाता है।