Wednesday - 30 October 2024 - 6:12 PM

केरल और कर्नाटक में छिपे हैं आईएसआईएस के आतंकवादी!

  • संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में आतंकियों के छिपे होने को लेकर किया गया है आगाह

जुबिली न्यूज डेस्क

केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस के आतंकवादी छिपे होने की आशंका है। यह आशंका आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में व्यक्त की गई है।

रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस आतंकवादियों की “काफी संख्या” हो सकती है और इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा आतंकवादी संगठन, क्षेत्र में हमले की साजिश रचरहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस संगठन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यामांर के 150 से 200 आतंकवादी हैं।

यह भी पढ़ें : बातें करने से नहीं बल्कि अमल में लाने की जरूरत है

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ऊंट कब तक खड़ा रहेगा

यह भी पढ़ें :चीन के सबसे बड़े परमाणु सेंटर के 90 वैज्ञानिकों ने क्यों दिया इस्तीफा ?

आईएसआईएस, अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता एवं प्रतिबंध निगरानी दल की 26वीं रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, ”खबरों के अनुसार संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यामां और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं। एक्यूआईएस का मौजूदा सरगना ओसामा महमूद है, जिसने मारे गए आसिम उमर की जगह ली है। ऐसी खबरें हैं कि एक्यूआईएस अपने पूर्व आका की मौत का बदला लेने के लिए क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की साजिश रच रहा है।”

रिपोर्ट के अनुसार “एक सदस्य राष्ट्र ने खबर दी है कि 10 मई, 2019 को घोषित, आईएसआईएस के भारतीय सहयोगी (हिंद विलायाह) में 180 से 200 के बीच सदस्य हैं।” इसमें कहा गया कि केरल और कर्नाटक राज्यों में आईएसआईएस सदस्यों की अच्छी-खासी संख्या है।”

यह भी पढ़ें :  चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले RTI एक्टविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें :   मोदी सरकार की आलोचना में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : भाई की लाश को खोज दो, एक बार राखी तो बांध लूं…

पिछले साल मई में, इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस, आईएसआईएल और दाएश के तौर पर भी जाना जाता है) आतंकवादी संगठन ने भारत में नया “प्रांत” स्थापित करने का दावा किया था। यह कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद अनोखी तरह की घोषणा थी।

इस आतंकवादी संगठन ने अपनी समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नयी शाखा का अरबी नाम “विलायाह ऑफ हिंद” (भारत प्रांत) है।

हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज किया था। इससे पहले, कश्मीर में आईएसआईएस के हमलों को इसके तथाकथित खुरासान प्रांतीय शाखा से जोड़ा जाता रहा है जिसका गठन 2015 में हुआ था और जिसका लक्ष्य “अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पास के क्षेत्र” थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com