इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी संगठन यूरोप में जानलेवा हमले करने की योजना बना रहा है। चार साल पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक कन्सर्ट हॉल में किया गया हमला भी इसी कड़ी में शामिल था, जिसमें 130 लोग मारे गए थे।
‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार दस्तावेज़ों से पता चलता है आईएसआईएस सरगना यूरोप और मध्य पूर्व में आतंकवादी हमलों की योजना को वित्तपोषित और नियंत्रित कर रहे हैं। वह नवंबर 2015 के पेरिस जैसे हमले को दोहराने की योजना बना रहे हैं।
अखबार ने दावा कि है “पेरिस स्टाइल के हमले दोहराने के लिए सक्रिय हुए आईएसआईएस के नेता इन हमलों की योजना की फंडिंग और उस पर अमल करने के लिए नियंत्रण रखने का काम कर रहे हैं।
इस साल के शुरू में सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के दौरान उसके एक सदस्य की जेब से गिरी हार्ड ड्राइव में यूरोप पर हमले का यह पूरा प्लान पाया गया है।
इन दस्तावेजों में आईएसआईएस के ‘खलीफा’ अबू बकर अल-बगदादी और उसके बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले एक व्यक्ति को संबोधित एक पत्र है, जिस पर 7 आईएसआईएस नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।
आज अखिलेश कासगंज-मुरादाबाद में, मायावती अमरोहा में करेंगी रैली
इस पत्र में इन हमलों की पूरी योजना दो हिस्सों ऑपरेशंस अब्रॉड और ऑपरेशंस बॉर्डर के तौर पर दी गई है। ऑपरेशंस अब्रॉड की जिम्मेदारी अबू खबाब अल-मुहाजिर को दी गई है। इन दस्तावेजों के साथ यूरोप में आईएसआईएस के एक समर्थक की तस्वीर भी दी गई है, जो इन ऑपरेशन को पूरा कराने में मदद कर रहा है।