स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ईशांत शर्मा ने माही की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके समय में तेज गेंदबाजों को कम मौका मिलता था। जबकि विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा नहीं है। ईशांत शर्मा के अनुसार विराट कोहली की कप्तानी में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका दिया जाता है।
यह भी पढ़े : शोएब का खुलासा : कनेरिया को हिन्दू होने का मिला ये सिलाह
इतना ही नहीं ईशांत शर्मा यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि उनकी कप्तानी में खेलने में मजा आता है। ईशांत शर्मा ने कहा कि माही के समय तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया जाता था और उनके समय में 6 से 7 तेज गेंदबाजों का पूल बनाया गया था लेकिन इस पूल में संवाद की भारी कमी थी जबकि अब विराट कोहली की कप्तानी में इसका उलट है और अब सिर्फ 3 से 4 तेज गेंदबाजों का ग्रुप बना हुआ है और सभी एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं।
यह भी पढ़े :राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी की मेजबानी भारत को मिल सकती है: राजीव मेहता
ईशांत ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। इशांत ने कहा कि विराट ने जब कप्तानी संभाली तब हमें ज्यादा अनुभव हो गया था जिससे मदद मिली। अब आपको ज्यादा मौके मिलते हैं। जब आप ज्यादा खेलते हैं और ड्रेसिंग रूम में ज्यादा रहते हैं और निजी चर्चाएं होती हैं तो आप सहज महसूस करते हैं।
इससे आप मैदान पर आनंद उठाते हैं जो एक अलग ही तरह का अनुभव है। मौजूदा समय में इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा अनुभवी है। उन्होंने अब तक 96 टेस्ट में 292 विकेट चटकाये हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी बेहद शानदार रहती है। इतना ही अकेले ही वह मैच का रूख बदलने का हुनर रखते हैं।