जुबिली न्यूज डेस्क
चहल के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के तलाक की भी अफवाहें उड़ने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब सहवाग पत्नी आरती अहलावत से अलग हो सकते हैं.
इस दावे के बीच सहवाग और आरती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बता दे कि सहवाग ने बीते करीब 19 महीनों से वाइफ आरती के साथ इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट साझा नहीं की है. गौर करने वाली बात यह है कि पहले सहवाग वाइफ आरती के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर किया करते थे, लेकिन बीते 19 महीनों से पहले उन्होंने वाइफ के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की.
बता दें कि सहवाग ने वाइफ आरती के साथ इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल, 2023 को शेयर की थी. यह तस्वीर दुबई की थी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए सहवाग ने लिखा था, “जीने और सपने देखने के बीच में कहीं.”
तलाक को लेकर उड़ी अफवाह
बताया जा रहा है कि सहवाग और आरती ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से सहवाग और आरती अलग-अलग रह रहे हैं. इसके अलावा बताया गया कि दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत पहुंचे
पिछले साल सहवाग ने दीवाली की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी मां और बेटे नजर आए थे, लेकिन वाइफ आरती तस्वीरों से गायब रही थीं. इसके बाद भी दोनों के अलग होने की खबरें तेज हुई थीं. बताते चलें कि सहवाग और आरती अहलावत ने 2004 में शादी की थी. दोनों दो बेटों को माता-पिता हैं. बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे बेटे का नाम वेदांत है. दोनों इन दिनों दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल रहे हैं.