जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. फैशन डिज़ाईनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन में सब्यसाची मुखर्जी ने जो ड्रेस अपने लिए चुनी है उसके बाद से लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर सब्यसाची मुखर्जी को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने मंगलसूत्र के इस विज्ञापन को अगले 24 घंटे के भीतर नहीं हटाया तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे ने सब्यसाची मुखर्जी को हालांकि मंगलसूत्र के इस विज्ञापन के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस को भेजे जाने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने खुद ट्वीट कर डिज़ाईनर को चेतावनी दे दी है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलसूत्र की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा है कि मैंने खुद सब्यसाची का वह विज्ञापन देखा है. यह विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक है. इसे देखकर मन बहुत आहत है क्योंकि महिलाओं के लिए आभूषणों में सबसे ज्यादा महत्व मंगलसूत्र का ही होता है. यह माना जाता है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माता पार्वती का और काला हिस्सा शिव का प्रतिनिधित्व करता है. इसे पति की रक्षा के लिए पहना जाता है.
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो #SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।#Sabyasachi pic.twitter.com/iGl9lp3gsR
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 31, 2021
नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में अगर यह विज्ञापन नहीं हटाया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
यह भी पढ़ें : होते-होते क्यों नहीं हो पाया शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक ने फिर बोला वानखेड़े पर हमला, कहा सेक्स रैकेट चलाने वाला समीर का ख़ास दोस्त
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ