Tuesday - 1 April 2025 - 4:22 PM

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी को रिप्लेस कर रही ये एक्ट्रेस?

जुबिली न्यूज डेस्क 

लोकप्रिय सिटकॉम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो की टीआरपी भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में खबरें आई थीं कि दिशा वकानी अब दयाबेन के किरदार में वापसी नहीं कर रही हैं और मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्ट्रेस काजल पिसल को दयाबेन के किरदार के लिए फाइनल किया गया है। हालांकि, अब काजल ने खुद इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और स्पष्ट किया है कि यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं।

काजल पिसल का बयान

ज़ूम टीवी से बातचीत में काजल ने कहा, “मैं फिलहाल झनक शो पर काम कर रही हूं, इसलिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मेरी एंट्री की खबरें गलत हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि 2022 में उन्होंने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। अब वही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे यह अफवाहें फैल रही हैं।

ये भी पढ़ें-इस राज्य के 19 शहरों में आज से नहीं मिलेगी शराब

गौरतलब है कि दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से शो में नज़र नहीं आई हैं। हालांकि, दर्शकों की डिमांड पर उन्होंने बीच में एक एपिसोड शूट किया था। फैंस दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस किरदार के लिए कोई नई घोषणा नहीं हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com