जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना को काबू करने की बात कही जा रही है। दरअसल योगी सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए राज्य के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा रखा है।
ऐसे में कोरोना के मामले अब कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना अब यूपी के कई गांवों तक जा पहुंचा है।
हालात ऐसे बन गए है कि गांवों में लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं।
हालांकि सरकार कोरोना को गांव तक नहीं पहुंचने की बात कह रही है लेकिन यूपी के बागपत के एक गांव में बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक इस गांव में 37 लोगों ने मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि कोरोना तो कुछ बुखार और हार्ट अटैक जैसी अन्य बीमारियों के चलते लोगों की जान गई है।
इस पूरे मामले पर गांव के लोगों को कुछ और कहना है। उनके अनुसार गांवों में हो रही मौतों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम देखने तक नहीं आ रही है।
उधर गांव के प्रधान ने कुछ लोगों की सहायता से 18 अप्रैल से 15 मई के बीच जिन लोगों की जान गई है उसकी एक लिस्ट बनायी है।
ये भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस की दहशत बढ़ी, जानें क्या है इसके लक्षण
ये भी पढ़े: PM मोदी ने किसानों को दी सौगात, खाते में पहुंचाए 2000 रुपये
उनकी लिस्ट में 37 लोगों की जान जाने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं प्रधान ने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। उधर एक न्यूज चैनल की टीम इस गांव में पहुंची और सच्चाई जानने की कोशिश की है।
इस न्यूज चैनल के अनुसार जिस जगह पर उपचार, डॉक्टर और दवाए होनी थी वहां पर गांव के पशु है। गांव के लोगों का लोगों कहना है कि लोग जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं और प्रशासन बेखबर है।
ग्राम प्रधान ने कहा कि है कि गांव में जांच नहीं हुई है। इतना ही नहीं पिछली 20 तारीख से गांव में 37 आदमी मर चुके हैं। कुछ बुखार से, कोई कोरोना से भी मरा है। हालांकि जब मीडिया में वायरल हुआ तब जाकर यहां पर जांच की टीम आई है।
उधर इस पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर राजकमल सिंह ने कहा है कि गांव गए थे और पता चला है कि दो लोगों की जान कोरोना से गई है जबकि बाकी अन्य बीमारियों से मरे है। इतना ही नहीं अभी केवल एक आदमी कोरोना की चपेट में है। लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है।