जुबिली स्पेशल डेस्क
पहले दौर का मतदान हो चुका है और दूसरे दौर के मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले दौर की वोटिंग टे्रंड को देखकर कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है।
कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से अपने-अपने दावे किये जा रहे हैं लेकिन जनता ने किसको चुना है ये तो जून में पता चलेगा लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है।
कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी जयराम रमेश के अनुसार पहले ही फेज में बीजेपी को नुकसान हुआ है। उनके अनुसार पहले फेज के मतदान के बाद बीजेपी का ग्राफ दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। ग्राउंड रिपोर्ट से साफ हो रहा है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी से कहीं आगे है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है मोदी की हवा नहींं है।
हमने तमिलनाडु और महाराष्ट्र में स्वीप किया है बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। जयराम ने कहा कि कई महत्वपूर्ण राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन विशेष रूप से खराब रहा है। इन ट्रेंड्स के कारण कल से ही भाजपा के नेता घबराहट में है। पीएम का ट्वीट इसी घबराहट का एक संकेत है। भाजपा उम्मीदवारों को इस बार कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि कोई मोदी हवा नहीं है।
BJP's Graph: South Mein Saaf, North Mein Half!
Here’s what we know after the first phase of voting:
1. In the first phase, voting was held on 102 seats in 21 states. Ground reports clearly show the INDIA coalition far ahead of BJP. We have swept Tamil Nadu and Maharashtra,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 20, 2024
दूसरी तरफ पीएम मोदी की तरफ से अलग दावा किया गया था। उनके अनुसार एनडीए को लेकर जनता में भारी उत्साह है और एनडीए के समर्थन में जमकर वोटिंग हुई है। इतना ही नहीं पूरे देश से अच्छा फीडबैक मिल रहा है। दूसरी तरफ सचिन पायलट ने सरकार बदलने का दावा किया था और कहा था कि लोग मौजूदा सरकार से नाराज है और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, कि कांग्रेस के सब उम्मीदवार जीतेंगे. पहले चरण में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. भाजपा का ‘साउथ में साफ और नॉर्थ में हाफ’ होने जा रहा है. राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी।