जुबिली स्पेशल डेस्क
सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों ने बड़ा हमला कर तख्तापलट की सुगबुगाहट को तेज कर दिया है। दमिश्क की सिदानिया जेल पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। यह वही जेल है जहां पर बशर असद के विरोधी कैद हैं।
मामला यहां पर ही खत्म नहीं होता है बल्कि विद्रोहियों ने सेवा के टैंकों पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे है।
स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि बशर सरकार के एक विमान ने राजधानी से उड़ान भरी है। इस बारे में अभी कुछ भी कोई नहीं कह रहा है।
बता दे कि सीरिया में एक बार फिर हालात बेकाबू हो रहे है। दरअसल वहां पर सीरिया में विद्रोहियों ने एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। उनके द्वारा आम नागरिकों की जान भी खूब ली जा रही है।
ऐसे में भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को सलाह दी है कि अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने को कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।
सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हॉट्सऐप पर भी) पर कॉल और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर मेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं।