जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे व अंतिम चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान खत्म हो गया है। हालांकि इस दौरान दोनों राज्यों में हिंसा और मारपीट भी देखने को मिली लेकिन इस दौरान बंपर वोटिंग की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में रात 11 बजे तक 76.22 प्रतिशत तो छत्तीसगढ़ में 72.70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। इतना ही नहीं एमपी में पिछले विधानसभा के वोटिंग रिकॉर्ड इस बार टूट गया ह।
एमपी में 2018 के चुनाव में 75.63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो गया है और प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है।
इसके साथ ही तीन दिसम्बर को फैसला भी आ जायेगा। अच्छे मतदान होने से ऐसा लग रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर हो सकता है। शिवराज सरकार वापसी का दावा कर रही है लेकिन कांग्रेस को जनता का विश्वास है और वो सत्ता में लौट रही है।
ऐसे में दोनों पार्टी जीत का दावा कर रही है और अब देखना होगा कि जनता किसको चुनती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इसी माटी के हम सब बेटा-बेटी हैं और अपनी जन्मभूमि और मातृभूमि पर माताओं-बहनों, भाइयों और भांजा-भांजियों का स्नेह मिल रहा है, मेरे लिए यही मेरी असली ताकत है. मुख्यमंत्री पद का दावेदार जनता और पार्टी तय करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कमलनाथ कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह रहे हैं और उनके अनुसार जनता इस बार कांग्रेस को सत्ता में ला रही है।दोनों सूबों में जीत के दावों के बीच दोनों ओर से दिग्गजों ने दबी जुबान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी ठोंक दी।
पिछली बार कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत हासिल की थी लेकिन बाद में कांग्रेस की बगावत की वजह से वहां पर कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और फिर से बीजेपी दोबारा आ गई है।