Saturday - 26 October 2024 - 8:31 AM

क्या भूत जाल में फंस गई है टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी? एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

जुबिली न्यूज डेस्क

टाइटैनिक का मलबा दिखाने निकली लापता पनडुब्बी और उसके पांच यात्रियों को खोजने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान चल रहा है. अमेरिका और कनाडा की नेवी सेना के अलावा निजी कंपनियां भी तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि सभी इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर टाइटैनिक जहाज के मलबे के रास्ते में जहाज का संपर्क कैसे टूट गया. दुनिया के टॉप टाइटैनिक विशेषज्ञों में से एक टिम माल्टिन ने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि पनडुब्बी ऐतिहासिक जहाज़ के मलबे में फंसी हो सकती है.

माल्टिन ने बताया कि टाइटैनिक का आर्क अच्छी स्थिति में है और वह समुद्र तल पर मौजूद है. लेकिन जहाज का पिछला हिस्सा इतना बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जैसे कि उसपर किसी ने बम से हमला किया हो. माल्टिन ने बताया कि स्टर्न लगभग एक कबाड़खाने की तरह है जहां आपको केबल, क्रेन के टुकड़े फटे हुए धातु के टुकड़े बहुत सी चीजें मिलती हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यहां ड्रैग नेट मिलते हैं जो वास्तव में मछली पकड़ने वाले जहाजों को तोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम ने सुन ली यूज़र्स की मुराद, इस फीचर का उठा सकेंगे फायदा

टाइटैनिक के बिखरे हुए मलबों में फंस जाते

माल्टिन ने बताया कि जहाज या कोई भी बड़ी चीजवे अंतत टाइटैनिक के बिखरे हुए मलबों में फंस जाते हैं, और उन्हें भूत जाल कहा जाता है, और यह संभव है कि पनडुब्बी इन भूत जालों में से किसी एक में फंस गई हो. बचावकर्मियों द्वारा सुनी जा रही धमाकेदार आवाज़ों पर भी माल्टिन ने टिप्पणी की.

ये भी पढ़ें-क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक तिवारी? जानें सच

बचाव दल पनडुब्बी तक पहुंचने में सक्षम होंगे

उन्होंने कहा इस समय खोज और बचाव के लिए बहुत सारी सामग्री मौजूद है, उस क्षेत्र में बहुत सारी वाणिज्यिक शिपिंग भी है, इसलिए मैं धमाके की आवाज़ों के लिए बहुत अधिक फिलहाल विचार नहीं रखता. चूंकि जहाज में लगभग 20 घंटे तक की ऑक्सीजन बची हुई है और खोज में सहायता के लिए अधिक जहाज उत्तरी अटलांटिक में पहुंच रहे हैं, माल्टिन को चिंता है कि क्या बचाव दल लगभग 4000 मीटर नीचे समुद्र तल पर पनडुब्बी तक पहुंचने में सक्षम होंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com