जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में कोरोना रोकने के कितने भी दावे कर ले, लेकिन हकीकत तो ये है कि उनके मंत्री भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित नहीं है, तभी तो यूपी सरकार के दर्जनों मंत्री अब तक कोरोना की गिरफ्त में आ चुके है।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। आज प्रदेश में करीब 6200 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सितंबर में पहली बार 6000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 30 अगस्त को कोरोना के 6233 नए केस आए थे, जो एक दिन में मिले केस की सर्वाधिक संख्या थी।
उत्तर प्रदेश सरकार में अब तक एक दर्जन से ऊपर मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके है। आज जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख कोरोना संक्रमित पाए गए है।
ये भी पढ़े: IPL पर क्यों पड़ गई है ‘काली छाया’
ये भी पढ़े: संजय गर्ग सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने
#कोविड19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर आज मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।— Baldev Singh Aulakh (@BaldevAulakh) September 4, 2020
ये भी पढ़े: कमलनाथ का ग्वालियर में स्वागत करेंगे सिंधिया लेकिन…
ये भी पढ़े: विकास दुबे मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जय बाजपेयी…
इनके पहले जीएस धर्मेश, अतुल गर्ग, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, उदय भान सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी, मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कमल रानी वरुण और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6193 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 53 हजार 175 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 1 लाख 90 हजार 818 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.37 प्रतिशत है।
ये भी पढ़े: कोरोना का अटैक किसी पर भी हो सकता है, वो आम हो या खास
ये भी पढ़े: Jio के कमाल से भारत इस मामले में नंबर 1 हुआ