Tuesday - 29 October 2024 - 5:33 PM

आपको लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन नकली तो नहीं?

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। सभी देश जल्द से जल्द टीका लगा रहे हैं। इस बीच ऐसी भी खबरें आई हैं कि कई जगह फर्जी टीके लगाए जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कोरोना के फर्जी टीकों के कारोबार का खुलासा हुआ है। हाल ही में दक्षिणपूर्वी एशिया और अफ्रीका में नकली कोविशील्ड पाई गई थी, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फर्जी टीकों को लेकर सचेत किया था।

अब केंद्र सरकार ने राज्यों को ऐसे कई मानक बताएं हैं, जिनके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि आपको दी जा रही कोरोना वैक्सीन असली है या फिर नकली।

यह भी पढ़े :  तालिबान को लेकर अमेरिकी जनरल ने क्या चेतावनी दी?

यह भी पढ़े :  किसान महापंचायत : टिकैत ने भरी हुंकार, कहा- कानून वापसी तक घर…

शनिवार को इस संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार इस पत्र में राज्यों को कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी से जुड़ी हर जानकारी बताई है ताकि यह पता लगाया जाए कि ये टीके नकली तो नहीं हैं।

भारत में इन्हीं तीन टीकों से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।।

केंद्र सरकार ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए सभी जरूरी जानकारी दी है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली।

इसमें अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक-वी तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है।

यह भी पढ़े : महापंचायत में किसानों का उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़े : केरल में नई मुसीबत, निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत से हड़कंप

कोविशील्ड

-SII का प्रोडक्ट लेबल, लेबल का रंग गहरे हरे रंग में होगा।
– ब्रांड का नाम ट्रेड मार्क के साथ (COVISHIELD)।
– जेनेरिक नाम का टेक्स्ट फॉन्ट बोल्ड अक्षरों में नहीं होगा।
– इसके ऊपर CGS NOT FOR SALE ओवरप्रिंट होगा।

कोवैक्सीन

– लेबल पर इनविजिबल यानी अदृश्य UV  हेलिक्स, जिसे सिर्फ यूवी लाइट में ही देखा जा सकता है।
-लेबल क्लेम डॉट्स के बीच छोटे अक्षरों में छिपा टेक्स्ट, जिसमें COVAXIN लिखा है।
-कोवैक्सिन में  ‘X’ का दो रंगों में होना, इसे ग्रीन फॉयल इफेक्ट कहा जाता है।

यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी

यह भी पढ़े :  वैक्सीनेशन के दौर में बूस्टर डोज़ को लेकर दुनिया में हलचल बढ़ी 

 

स्पूतनिक-वी

-चूंकि स्पूतनिक-वी वैक्सीन रूस की दो अलग प्लांटों से आयात की गई है, इसलिए इन दोनों के लेबल भी कुछ अलग-अलग हैं। हालांकि, सभी जानकारी और डिजाइन एक सा ही है, बस मैन्युफेक्चरर का नाम अलग है।

-अभी तक जितनी भी वैक्सीन आयात की गई हैं, उनमें से सिर्फ 5 एमपूल के पैकेट पर ही इंग्लिश में लेबल लिखा है। इसके अलावा बाकी पैकेटों में यह रूसी में लिखा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com