जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने इंडियन आर्मी की तीनों सेनाओं में भर्ती को लेकर एक बड़ा एलान किया था । दरअसल सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत सरकार ने कुछ नियम तय किए है।
इस स्कीम में इंडियन आर्मी में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस स्कीम को लेकर कहा है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और असम राइफल्स में होने वाली भर्ती में चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी। हालांकि सरकार के इस नये एलान से कुछ लोग काफी नाराज है। इस स्कीम को लेकर बवाल मच गया है।
इसका नतीजा ये रहा कि सरकार को इसमें बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा। युवाओं को राहत देने की कोशिश करते हुए रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है।लेकिन इसके बावजूद विवाद थामना का नाम नहीं ले रहा है।
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ भारत के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस हिंसा से रेलवे को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार अब इस लेकर काफी गंभीर है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में नौकरियों के लिए अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तीन सेवाओं के प्रमुख इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान योजना को लागू करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने पर चर्चा हो सकती है। खास बात है कि सिंह ने दो दिनों के भीतर दूसरी बार ऐसी बैठक बुलाई है।
उधर भारतीय वायुसेना ने इस योजना के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है
The Indian Air Force releases details on 'Agnipath' recruitment scheme
1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP
— ANI (@ANI) June 19, 2022
- सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है. ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा
- 30 दिन छुट्टी मिलेगीसाल में
- मेडिकल लीव अलग हैं
- सर्विस (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो इन्श्योरेंस कवर मिलेगा. करीब 1 करोड़ मिलेंगे परिवार को .
- ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा
- अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा. ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे
- और सेवा निधि पैकेज. इसके अलावा जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी