Friday - 25 October 2024 - 5:18 PM

खाने में Team India को क्या सिर्फ ठंडे सैंडविच दिया जा रहा ? मचा बवाल

  • IND vs NED : भारतीय टीम का अगला मैच नीदरलैंड्स से है
  •  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 27 अक्टूबर को खेला जाएगा
  • प्रैक्टिस सेशन के बाद जो खाना दिया गया उसमें सिर्फ सैंडविच थे
  • वो भी ठंडे, ऐसे में खिलाड़ियों ने अपने होटल जाकर ही खाना खाया  

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। उसने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।

ऐसे में टीम इंडिया का पूरा फोकस अगले मुकाबले पर है लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया लंच का बायकॉट किया, क्योंकि खाना बहुत ठंडा और अपर्याप्त था।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार ड्रेसिंग रूम के मेन्यू में फल, फलाफल और ‘मेक योर सेंडविच’ शामिल थे, जो कई खिलाडिय़ों को पसंद नहीं आया और इसकी शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की गई। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर की माने तो भारतीय टीम के सदस्य ने बताया, कि भोजन मानक के अनुरूप नहीं था।

अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाडय़िों ने मैदान पर फलाफल खाया, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाने का विकल्प चुना।

उधर जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैच से पहले आराम करेगी, क्योंकि आईसीसी ने प्रैक्टिस सेशन के लिए ब्लैकटाउन को चुना है, जो एससीजी से 42 किलोमीटर दूर है।

BCCI से मिली जानकरी के अनुसार भारतीय टीम को जो खाना दिया गया था, वह अच्छा नहीं था। वहां केवल सेंडविच दिए जा रहे थे। अभ्यास सत्र के बाद दिए गया यह खाना ठंडा भी था।

ICC को इस बारे में बता दिया गया है.’ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के खाने की व्यवस्था ICC ही कर रहा है। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान देश का क्रिकेट बोर्ड पर खान-पान की जिम्मेदारी होती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com