जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल शनिवार को उनको उस वक्त बड़ी राहत मिली जब शनिवार को जेल से रिहा हो जाएंगे।
इस बात की जानकारी खुद सिद्धू के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने भी न्यूज एजेंसी से उनकी रिहाई की पुष्टि की है।। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की एक साल की सजा 19 मई को पूरी होने वाली है।
यह भी पढ़ें : हाय रे गर्मी : बुंदेलखंड में झुलस रहे पेड़-पौधे, तेंदू पत्ते को हो रहा बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें : हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, थामेंगे बीजेपी का दामन
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रिजन रूल में लिखा है कि अगर कोई कैदी जेल में अच्छा बर्ताव करता है तो हर महीने उसकी सजा में 5 दिन की छूट मिल जाती है।
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 20 मई को एक साल की सजा सुनाई थी. लिहाजा उनकी रिहाई में अभी डेढ़ महीना और बाकी है. लेकिन अच्छे बर्ताव के कारण उन्हें समय से पहले रिहा किया जा रहा है।
क्या है मामला?
नवजोत सिद्धू का वर्ष 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया लेकिन इसके खिलाफ पीडि़त पक्ष ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें : राजीव गांधी की हत्या का दोषी पेरारिवलन जेल से आयेगा बाहर
इसके बाद अब इसमें फैसला आया है। बता दें कि धारा 323 के अनुसार, जो भी व्यक्ति (धारा 334 में दिए गए मामलों के सिवा) जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाता है, उसे अधिकतम एक साल जेल की सजा का प्रावधान है। सिद्धू ने पिछले साल 20 मई को तब जेल में सरेंडर किया था जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।