Saturday - 2 November 2024 - 11:56 AM

क्या MP से शिवराज की होने वाली है विदाई?

भोपाल। मध्य प्रदेश में नये सीएम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। बीजेपी ने वहां पर बड़ी जीत दर्ज की है लेकिन अभी तक बीजेपी ने वहां पर नये सीएम का ऐलान नहीं हो सका है।

मध्य प्रदेश बीजेपी में 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और माना जा रहा है कि उसी दिन नये सीएम का ऐलान हो सकता है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकले काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी किसी नये चेहरे को सीएम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जो लिखा वो भी कुछ इशारे जरूर दे रहा है।

उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलते हुए लिखा है कि ‘सभी को राम राम’ लिखा हुआ एक मैसेज पोस्ट किया। इस पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान की हाथ जोड़े हुए तस्वीर भी है। इस पोस्ट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं कि ‘राम राम’ का प्रयोग अभिवादन के साथ साथ विदाई संदेश, दोनों के रूप में किया जाता है।

वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रमुख वी डी शर्मा ने कहा कि विधायक और शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बता दें 11 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में अहम बैठक होगी और फिर केंद्रीय पर्यवेक्षक इस बारे में सबसे बात करेंगे तब जाकर इस पर कोई फैसला किया जायेगा।
वहीं शिवराज चौहान के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर वी डी शर्मा ने कहा, ‘यह (भगवान) राम का देश है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हम सुबह एक-दूसरे का स्वागत ‘राम, राम’ कहकर करते हैं. दिन की शुरुआत राम के नाम से करना हमारी संस्कृति है। ‘
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com