जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में नये सीएम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। बीजेपी ने वहां पर बड़ी जीत दर्ज की है लेकिन अभी तक बीजेपी ने वहां पर नये सीएम का ऐलान नहीं हो सका है।
मध्य प्रदेश बीजेपी में 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और माना जा रहा है कि उसी दिन नये सीएम का ऐलान हो सकता है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकले काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी किसी नये चेहरे को सीएम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जो लिखा वो भी कुछ इशारे जरूर दे रहा है।
उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलते हुए लिखा है कि ‘सभी को राम राम’ लिखा हुआ एक मैसेज पोस्ट किया। इस पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान की हाथ जोड़े हुए तस्वीर भी है। इस पोस्ट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं कि ‘राम राम’ का प्रयोग अभिवादन के साथ साथ विदाई संदेश, दोनों के रूप में किया जाता है।