जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का पहले दौरा का मतदान हो चुका है और अब अगले चरण की तैयारी में राजनीतिक दल जुट गए है। दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव 25 मई को होना है।
कांग्रेस ने इस बार पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैयार कुमार को उतारा है और उनका सामना बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार मनोज तिवारी से होगा।
बीजेपी ने एक बार फिर उनको मौका दिया है। इस बीच कांग्रेस नेताओं में जमकर टकराव देखने को मिल रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर उत्तर पूर्वी जिले के पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी लेकिन इस बैठक में बवाल हो गया है। इतना ही नहीं बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका और बैठक बेनतीजा रही।
स्थानीय मीडिया की माने तो इस दौरान कन्हैया कुमार की लोकल नेताओं से बहस हो गई है। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि एक नेता ने कन्हैया कुमार को अपशब्द तक कह डाले। इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से सफाई आयी है और प्रभारी दीपक बाबरिया ने खारिज किया।
क्या हुआ था
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित भी बैठक में पहुंचे थे लेकिन वो मंच पर नहीं बैठे बल्कि दूसरे स्थान पर पदाधिकारियों के बीच बैठ गए।
इस पर अरविंदर सिंह लवली ने संदीप दीक्षित को कहा कि मंच पर आई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद कन्हैया कुमार ने उनसे कहा कि मंच पर बैठे, इसपर संदीप दीक्षित पूरी तरह से भडक़ गए। माना जा रहा है कि कन्हैयार कुमार के प्रत्याशी बनाया जाने पर लोकल लेवल पर लोग खुश नहीं और पार्टी को नुकसान होने वाला है।
कन्हैया कुमार ने पलटवार करते हुए संदीप दीक्षित से कहा कि वह बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. इतना सुनते ही दीक्षित भड़क गए। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कन्हैया कुमार को अपशब्द कह डाले।