जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के तारीख का आज ऐलान होगा. ऐसे में सभी पार्टिया टिकट का बटवारा कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद को झटका देते हुए नगीना लोकसभा सीट से सपा का प्रत्याशी उतार दिया है. जिस पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने तीखा हमला किया है. जयंत चौधरी के करीबी रालोद नेता ने अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद को धोखा देने का आरोप लगाया. जिसके बाद सवा उठ रहे हैं कि क्या चंद्रशेखर से एनडीए में जा सकते हैं?
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद लगातार नगीना सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे. माना जा रहा था कि वो इस सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक सकते हैं. लेकिन सपा ने उनके लिए सीट नहीं छोड़ी, और मनोज कुमार को उम्मीदवार बना दिया. सपा के इस फैसले पर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने निशाना साधा और कहा कि जयंत चौधरी ने हमेशा चंद्रशेखर को आगे बढ़ाया और सपा ने उन्हें भी धोखा दे दिया.
रालोद नेता ने दिया संकेत
रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने कहा, ‘आखिरकार समाजवादी पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद जी को भी धोखा दे दिया, माननीय जयंत चौधरी जी ने हमेशा उनके हाथ पकड़ के उनको आगे बढ़ाने का काम किया. आज मन बहुत आहत है, जनता सब समझ रही है और इसका जवाब समाजवादी पार्टी को चुनाव में मिलेगा.’
रोहित अग्रवाल की इस पोस्ट के बाद कयास लग रहे हैं कि क्या सपा से मिले धोखे के बाद वो एनडीए की ओर रुख कर सकते हैं या रालोद उनके लिए बीजेपी के गठबंधन में कोई जगह बना सकती है. चंद्रशेखर आजाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के काफी क़रीब रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में भी दावा किया था एनडीए में जाने से पहले जयंत चौधरी ने उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी.
दरअसल मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में चंद्रशेखर आज़ाद सपा गठबंधन के साथ दिखाई दिए थे. उन्होंने इन सीटों पर चुनाव प्रचार भी किया था, तभी से कयास लग रहे थे कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. उन्होंने पहले ही नगीना सीट से चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया था. माना जा रहा था कि वो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. लेकिन अब सपा ने मनोज कुमार को उतारकर उन्हें झटका दे दिया है.