जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। दरअसल पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी से बगावत कर पूर्णिया की सीट से चुनाव लडऩे का फैसला किया था।
इतना ही नहीं कांग्रेस के गुजारिश के बावजूद उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और पूर्णिया की सीट पर पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ रही है।
इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान उनको अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी क्योंकि उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बनाने के लिए छापेमारी का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के सहारे उन्होंने बिहार पुलिस को घेरते हुए कहा है कि उनकी रैली के दौरान पुलिस ने छापेमारी की लेकिन बिहार पुलिस ने इस साफ इनकार करते हुए उनके आरोपों का खारिज किया है।
पूर्णिया से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे. लेकिन ये सीट गठबंधन के तहत आरजेडी के खाते में गई है और लालू की पार्टी ने यहां से बीमा भारती को मैदान में उतारा है , बता दें कि पप्पू यादव बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन दाखिल कर दिया था और उसके बाद से वो लगातार प्रचार कर रहे हैं लेकिन अब उनके प्रचार कार्यक्रम में हंगामे की सूचना है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, कि कितना नीचे गिरेगी सरकार। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे ङ्घ श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। “
कितना नीचे गिरेगी सरकार
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
इस पोस्ट के साथ पप्पू यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल मौजूद थे। मौके पर पुलिस बल और समर्थक की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।