जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में इन दिनों चर्चा तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की ज्यादा देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को दिल्ली की सियासत में कदम रखना चाहिए और तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी सौंप देनी चाहिए।
हालांकि नीतीश कुमार भी यही चाहते हैं और बार-बार 2024 चुनाव के लिए विपक्ष को मजबूत करने की बात कह रहे हैं।
अभी हाल में ही उन्होंने कहा था कि साल 2025 के बिहार विधानसभा की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में होगी और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इसके बाद से ये तय हो गया है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकार मान रहे है।
ऐसे में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल वो तेजस्वी यादव को बतौर सीएम देखना चाहते हैं और इस रोल में फिट होने के लिए फील्ड ट्रेनिंग भी देते नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा नमूना तब देखने को मिला जब नीतीश कुमार ने शनिवार को वैशाली में समाधान यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव को अपने साथ रखा और भीड़ के अभिवादन दौरान भी उन्होंने तेजस्वी यादव को अपने साथ रखा।
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे भविष्य से जोडक़र देख रहे हैं। यानी ये साफ लग रहा है कि बिहार में बहुत जल्द तेजस्वी यादव की बतौर सीएम ताजपोशी हो सकती है।
हालांकि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है अगला चुनाव तेजस्वी यादव की नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा और वहीं सीएम का चेहरा होंगे।
वहीं तेजस्वी यादव भी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार के अनुभव का पूरा फायदा ले रहे हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव भी सीएम नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।