जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया जहां एक ओर सच दिखाने का दावा करता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चलने वाली हर खबर झूठी नहीं होती है।
कुछ खबरों का असर इतना होता है कि सरकार भी इसपर एक्शन लेने पर मजबूर हो जाती है लेकिन कुछ लोग इसी सोशल मीडिया की आड़ में गलत सूचना देने का काम करते हैं।
हालांकि इस गलत सूचना की वजह से लोग काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें अच्छा खासा नुकसान भी उठाना पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सूचना तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल खबर के अनुसार दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 दे रही है। हालांकि यह सूचना कितनी सच इसपर सोचना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’
यह भी पढ़ें : लव जिहाद पर सीएम योगी ने क्या चेतावनी दी?
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट जारी कर जानकारी दी कि इस तरह किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी बताया उनका इस तरह का फिलहाल कोई प्लान नहीं है।
हालांकि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ?40,000 तक की धनराशि दे रही है।
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई योजना शुरू नहीं की गई है।
दावा: #Youtube पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/P7gvmDKFJr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 31, 2020