जुबिली न्यूज डेस्क
मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर बीएसपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. बीएसपी चीफ के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने सजाया था. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बसपा सुप्रीमो ने बीते कुछ दिनों से राजनीति से सन्यास लेने की चल रही खबरों का खंडन किया.
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2024/01/dsgvf-4-1024x576.jpg)
दरअसल, मायावती ने बीते महीने बीएसपी के उत्तराधिकारी के नाम का एलान किया था. उन्होंने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को दी थी. जिसके बाद माना जाने लगा था कि अब आकाश आनंद ही बड़े फैसले लेंगे और मायावती राजनीति से दूरी बनाने लगी हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को ‘गिरगिट’ बताने पर सपा ने दिया पहला रिएक्शन
हालांकि उन्होंने अपने जन्मदिन पर इन सभी तरह की अटकलों का खंडन कर दिया. मायावती ने कहा, ‘कुछ दिनों से मेरे राजनीति से सन्यास लेने की गलत खबरें मीडिया में चलाई जा रही हैं. इस तरह की राजनीति विपक्षी दलों की चाल है. मेरा पूरा जीवन बीएसपी और सर्वजन के कामों के लिए रहेगा.’
इस वजह से गठबंधन से दूरी
बीएसपी सुप्रीमो ने इंडिया गठबंधन में जाने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा, ‘बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता. हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी. हम इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगे.’ बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी. हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है. गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है.’